एक समय वो था जब हम
सरकार प्रशासन को कोसते नहीं अघाते थे कि
“सारा देश काम करता है, बस सरकारी अधिकारी ही निक्कमे होते हैं, हराम की खाते हैं”
आज देख लो,
पूरी 135 करोड़ जनता घर बैठे खा रही है और
यही सरकारी अधिकारी
खुद की सुध बुध भूलकर, हमारी जान बचाने को ,
अपनी ड्यूटी 16- 18 घण्टे तक दे रहे हैं
आज भगवान के बाद हमारी आशा एकमात्र
उनसे ही है की वे कुछ न कुछ चमत्कार दिखा दें, और रोज दिखा भी रहे हैं
धन्य है भारत का
प्रशासनिक अमला
🙏🏻 नमन 🙏🏻