
इंदौर छतरीपुरा थाना के थाना प्रभारी आर एन एस भदोरिया जी ने बताया कि उन्होंने पूरा सिलावटपुरा, टाटपट्टी बाखल ,और मुंबई बाजार और जो भी आसपास का पूरा इलाका उसको बिल्कुल बंद करके पैक कर दिया है। कोई भी व्यक्ति अपनी गली से भी बाहर नहीं आ पाएगा। क्योंकि कलेक्टर के आदेश अनुसार काफी सख्ती करी जा रही है और किसी को भी संक्रमित होने से बचाए जाने के लिए यह शक्ति की जा रही है। उन्होंने सभी जगह पेट्रोलिंग करी और जिसको भी कोई समस्या हो तो वह थाना प्रभारी एवं वालंटियर रखे हैं। उनसे
संपर्क कर उनकी समस्याओं का निराकरण भी कर रहे ।तो काफी अच्छी पहल है कि किसी को घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है। और कहा जा रहा है यह हमारे थाने के थाना प्रभारी एवं उनके स्टाफ़ बिल्कुल उ
नके साथ बने है। थाना प्रभारी कल ही उनकी पोस्टिंग हुई है थाने का पूरा स्टाफ उनको पूरा यहां के बारे में जानकारी दे रहा है उनको यहां पर जगह जगह की जानकारी है
अभी की अपडेट
👀खबर पर नजर👀
शैलेन्द्र श्रीमाल सहयोगी संजय वर्मा
सबसे तेज ⌛खबर की अपडेट के लिए वेबसाइट पर जाकर देखें।