LOCKDOWN 15th day
कर्फ्यू का 13वां दिन
मरीजो की संख्या 128 से 135 हुई ( 125 संक्रमित 9 मौत हुई ) रात्रि 8 बजे तक
मरीजो कि बढ़ती संख्या के बीच पनपता घबराहट का माहौल..
कल टाटपट्टी बाखल के एक दम्पति के दोनों बच्चों को covid 19 पॉजिटिव पाया गया जिससे प्रशासन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया..दम्पति को लगा अब उन्हें भी या तो घर में बंद कर देंगे या अस्पताल भेजेंगे दोनों घबराकर रात्रि 3 बजे पैदल उज्जैन जो कि 55 km की दूरी पर है .. महिला के मायके चले गए वहाँ पर भी उन्हें दरवाज़े से वापस जाने को कहा गया ..
जो कि सही निर्णय है.. जिसके बाद पुलिस द्वारा इनको इंदौर भेजा गया तत्पश्चात उन्हें अस्पताल में quarantine किया गया जिससे साफ दिख रहा है को मुस्लिम समुदाय के लोग covid-19 के प्रति जागरुक नही है और उनके अंदर भय का माहौल है जो कि शहर के लिए चिंता की बात है ..
आज इंदौर का एक मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर वापस गया जो कि सुखद एहसास है.. आने वाले 2 या 3 दिन में *20 और मरीज के स्वस्थ होने की खबर है..
आज माननीय कैलाश जी विजयवर्गीय ने सभी covid 19 से लड़ने की सेवा में जुटे लोगो का आभार व्यक्त किया… एवं उन्होंने बताया कोरोना से लड़ने में जुटे सभी योद्धा की अच्छी सेहत के लिए 21 ब्राम्हणो द्वारा महामृत्युंजन जाप लगातार किया जा रहा है जो कि एक अभिनंदन करने योग्य पहल है…
शहर के ब्रूक बांड कॉलोनी, शिक्षक नगर, नेहरू नगर, साकेत धाम आज नए एरिया मिले जिसे सील किया गया है जिससे ये बात साफ दिख रही है कि covid-19 लगभग आदे शहर में अपने पैर फैलाएगा…
इंदौर में मरीजो के नए एरिया के पाए जाने का सबसे प्रमुख कारण है इंदौर की जनता का कर्फ्यू का पालन नही करना .. अधिकांश एरिया में सुबह कर्फ्यू के बावजूद सब्जी, पेट्रोल, आदि के लिए बहुत लोग घरों से बाहर आ रहे है और दिन भर किसी ना किसी बहाने घूम रहे है…
जिसके चलते आज से शासन ने कर्फ्यू का शक्ति से पालन कराने के आदेश जारी किए इसी के तहत कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले सब्जी के ठेले वालो एवम नागरिको के लिए *अस्थाई जेल वैष्णव कॉलेज में सांवेर रोड पर तैयार की गई हैं..
जिसमे IPC की धारा *107,116,और 151 के तहत कार्रवाई की जाएंगी जिसमे 30 दिन तक जेल का प्रावधान है …
शायद इंदौर शहर को जल्द ही केंद्र सरकार अपने अधीन करेगी..
आज शहर में 30 अप्रैल तक LOCKDOWN की झूठी खबर कलेक्टर साहब के नाम कुछ शरारती तत्वों द्वारा चलाई गई जिसके बाद शासन ने अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी करवाई होगी और खबर गलत है इसका खण्डन करा…
मेरा आज एक एकमात्र निवेदन है इंदौर की जनता से कि कर्फ्यू एवं LOCKDOWN का ईमानदारी से पालन करे ..
सब्जी लेना या मिलना आपकी जिंदगी से ज्यादा जरूरी नही है.. और अफवाहो पर ध्यान नही दे ..
शासन प्रशासन जो अत्यंत व्यस्त चल रहा है आपकी सेहत के लिए उसे सहयोग करे इस महामारी से निपटने के लिए .. उसे मजबूर नही करे कि आपको डंडे के डर से आपके ही घर में, आपके ही भविष्य के लिए रहने के लिए बोले…
जल्द ही सबकुछ सही होगा इसी उम्मीद के साथ आज का दिन भी खत्म हो रहा है…
घरो में रहे सुरक्षित रहे
lockdown का पालन करे
…. विचार कीजिएगा…..
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻